पहली बार एनडीआरएफ का हिस्सा बनेगी म‌हिलाएं, नई बटालियन में होंगी तैनात

women in NDRF

कोलकाता : राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) के बचाव दल में अब महिलाओं को भी शामिल किया जाएगा। एनडीआरएफ के महानिदेशक एसएन प्रधान ने गुरुवार को बताया कि आने वाले एक वर्ष में महिलाकर्मियों को नई बटालियन में तैनात किया जाएगा। बता दें कि गत वर्ष केंद्र सरकार ने एनडीआरएफ की बटालियनों में महिलाओं को शामिल करने का प्रस्ताव जारी किया था।

महिला कर्मियों को लेकर कोई भेदभाव नहीं : महानिदेशक

महानिदेशक प्रधान ने कोलकाता के पास स्थित एनडीआरएफ मुख्यालय में कहा कि हमारे यहां महिला कर्मचारियों को लेकर कोई भेदभाव नहीं है। उन्होंने बताया कि हम जल्द ही महिला कर्मचारियों को फोर्स में शामिल करने की प्रक्रिया शुरू करेंगे। जिसके लिए हमने सरकार से मांग की गई है। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले वर्ष तक महिला सैनिक नई बटालियन में तैनात कर दी जाएंगी।

4 नई बटालियन हुई स्थापित

मालूम हो कि बीते कुछ महीनो में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और एनसीआर में एनडीआरएफ की 4 नई बटालियन स्थापित की गई हैं। इसी के साथ पूरे देश में इनकी संख्या 12 हो गई है। गौरतलब है कि स्‍थापित हुई हर नई बटालियन में असम राइफल्स, भारत सीमा तिब्ब पुलिस (आईटीबीपी) और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 1150 जवान तैनात किए गए हैं।

2006 में हुआ था गठन

सीधे केंद्रीय गृह मंत्रालय के नीचे काम करने वाले एनडीआरएफ का गठन वर्ष 2006 में हुआ था। एनडीआरएफ के जवानों को आपदा और विषम परिस्थितियों के दौरान राहत और बचाव कार्य का विशेष प्रशिक्षण दिया जाता है। वैसे तो आपदा प्रबंधन का शुरुआती जिम्मा राज्य सरकारों का होता है। लेकिन आवश्यकता अनुसार एनडीआरएफ मोर्चा संभालती है।

Visited 284 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Google ने लॉन्च किया Gemini AI, ChatGPT को देगी टक्कर

 नई दिल्ली:   दुनिया में AI बेस्ड चैटबॉट बड़ी तेजी से फैल रहा है। हर बड़ी टेक कंपनी और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के बीच एआई टूल लॉन्च आगे पढ़ें »

झारखंड, ओडिशा में IT की छापेमारी, नोट गिनने के लिए बुलाए मशीन

नई दिल्ली: आयकर विभाग ने बुधवार को ओडिशा और झारखंड में बौध डिस्टिलरीज प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े ठिकानों पर रेड डाली थी, जिसमें भारी मात्रा आगे पढ़ें »

ऊपर