
नई दिल्ली : पटना, जयपुर, गोवा समेत इन 8 शहरों के लिए कानपुर से जल्द ही फ्लाइट सेवा शुरू होने जा रही है। जैसे ही कानपुर एयरपोर्ट पर बन रहे नए टर्मिनल पर टैक्सी लिंक का काम पूरा कर लिया जाएगा, इन फ्लाइट को हरी झंडी दिखा दी जाएगी। जानकारी दी गई है कि काम पूरा होने के बाद कानपुर से सूरत, देहरादून, राजकोट, पटना, जयपुर और गोवा जाया जा सकेगा। इसके अलावा जल्द ही कानपुर टू वाराणसी फ्लाइट शुरू करने की बात भी कही जा रही है। लेकिन अभी तक नए टर्मिनल का काम सिर्फ 38 से 39 फीसदी ही पूरा हो पाया है। ऐसे में कब तक ये फ्लाइट संचालित हो पाएंगी, ये स्पष्ट नहीं है।