
मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री और सपा सांसद जया बच्चन इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। संसद में दिए अपने बयान के बाद के ही वह लगातार चर्चा में हैं। अभिनेत्री ने हाल ही में संसद में भाषण देते हुए अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए भाजपा पर जमकर आरोप लगाए थे। इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने भाजपा के सांसदों को श्राप तक दे दिया कि जल्द ही उनके बुरे दिन आने वाले हैं। इसके अलावा बीते दिन सांसद ने कहा कि भाजपा विपक्ष पर लगातार हमला इसलिए कर रही है क्योंकि वह आने वाले यूपी विधानसभा चुनावों के परिणामों से डरी हुई है। बीजेपी पर हमला करते हुए अभिनेत्री ने यह भी कहा कि “किसी दिन लाल टोपी ही उन्हें कोर्ट में घसीटेगी।” वहीं, अब अभिनेत्री के इस बयान पर टिप्पणी करते हुए मशहूर टीवी धारावाहिक महाभारत में अर्जुन का किरदार निभाने वाले जाने- माने अभिनेता फिरोज खान ने अभिनेत्री और सांसद जया बच्चन के खिलाफ ट्विटर पर कुछ ऐसा लिख दिया जो अब विवादों में घिर गया है।
दरअसल, अभिनेता ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट करते हुए अभिनेत्री जया बच्चन के खिलाफ अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल कर डाला। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘अमिताभ बच्चन ने पिछले 50 सालों में जो अपनी इज्जत बनाई थी, उसकी ‘नटगुल्ली’ पत्नी ने उस इज्जत का कबाड़ा कर दिया।