
कटरा : कटरा से जम्मू जा रही एक बस में अचानक से आग लग गई। आग में झुलसकर दो लोगों की मौत हो गई जबकि लगभग 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं। बस में आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। बस नंबर JK14/1831 कटरा से जम्मू के लिए रवाना हुई थी जैसे ही ये बस कटरा से एक किलोमीटर आगे निकली तो अचानक से बस में आग लग गई। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग घायल हो गए हैं।आग लगने के बाद बस में अफरा-तफरी मच गई, इसी दौरान पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव दल भी मौके पर पहुंचा। कुछ यात्रियों को बस से सुरक्षित निकाल लिया गया था जबकि इस हादसे में दो यात्रियों की मौत हो गई। घायलों को नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। लगभग 20 लोग इस हादसे में घायल हुए हैं जबकि कुछ की स्थिति अभी भी गंभीर बताई जा रही है।