
मुंबई: मुंबई में एक 20 मंजिला इमारत में आग लग गई है। जानकारी के मुताबिक, तारदेव इलाके में मौजूद कमला कंपाउंड में यह हादसा हुआ। शुरुआती जानकारी के मुताबिक दो लोग की मौत हुई है। दोनों ही बुजुर्ग बताए जा रहे हैं। दमकल की 13 गाड़ियां और 5 एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई हैं। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। आग से फैले धुएं की वजह से राहत कर्मियों को अंदर पहुंचने में दिक्कत आ रही है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।