
बांडीपोर: उत्तरी कश्मीर के बांडीपोर जिले के वियन गांव तक जाने के लिए कोई सड़क नहीं है। यहां स्वास्थ्य सेवाएं भी नहीं हैं। आजादी के 73 साल बाद भी ये गांव इन सभी सुख सुविधाओं से वंचित है, लेकिन स्वास्थ्य कर्मियों ने रिकॉर्ड 4 घंटें के अंदर इस पूरे गांव का का टीकाकरण कर दिया। राज्य में 45 साल से ऊपर के व्यक्तियों का टीकाकरण बड़े पैमाने पर जारी है। जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने 30 जून तक प्रदेश के 45 साल से अधिक के सभी लोगों का 100 फीसदी टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा है। इस लक्ष्य के तहत प्रशासन ने पहले चरण में दुर्गम इलाकों में अलग थलग पड़े छोटे छोटे गांवों में टीकाकरण करने को प्राथमिकता दी है।
इस क्रम में जिला मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर वियन गांव को चुना गया। इस गांव के लोगों ने बताया कि ये गांव सबसे नजदीकी सड़क से कई घंटे पैदल की दूरी पर है। इसके बाद वैक्सीन लाने वाली मेडिकल टीम के लोगों ने गांव तक का यह फांसला चार घंटे पैदल चलकर पूरा किया।