गांव के लिए नहीं है कोई सड़क, फिर भी रिकॉर्ड 4 घंटे में हुआ पूरे गांव का टीकाकरण

बांडीपोर: उत्तरी कश्मीर के बांडीपोर जिले के वियन गांव तक जाने के लिए कोई सड़क नहीं है। यहां स्वास्थ्य सेवाएं भी नहीं हैं। आजादी के 73 साल बाद भी ये गांव इन सभी सुख सुविधाओं से वंचित है, लेकिन स्वास्थ्य कर्मियों ने रिकॉर्ड 4 घंटें के अंदर इस पूरे गांव का का टीकाकरण कर दिया। राज्य में 45 साल से ऊपर के व्यक्तियों का टीकाकरण बड़े पैमाने पर जारी है। जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने 30 जून तक प्रदेश के 45 साल से अधिक के सभी लोगों का 100 फीसदी टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा है। इस लक्ष्य के तहत प्रशासन ने पहले चरण में दुर्गम इलाकों में अलग थलग पड़े छोटे छोटे गांवों में टीकाकरण करने को प्राथमिकता दी है।

इस क्रम में जिला मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर वियन गांव को चुना गया। इस गांव के लोगों ने बताया कि ये गांव सबसे नजदीकी सड़क से कई घंटे पैदल की दूरी पर है। इसके बाद वैक्सीन लाने वाली मेडिकल टीम के लोगों ने गांव तक का यह फांसला चार घंटे पैदल चलकर पूरा किया।

गांव तक पहुंचने के लिए टीम को घने जंगलो, ऊंचे पहाड़ी इलाकों और नदी नालों को पार करके जाना पड़ा। गांव के लिए सड़क संपर्क बिलकुल भी नहीं है। सर्दी के समय में तो पूरा इलाका पूरी तरह से कट जाता है। इसलिए ये गांव कोरोना वायरस की दूसरी लहर में संक्रमण से बचा रहा। स्थानीय निवासी नजीर अहमद ने कहा कि जिस तरह से स्वास्थ्य कर्मियों ने कुछ घंटों में सबको टीका लगाया, ये काम काफी सराहनीय है। अब लग रहा है कि सरकार हम लोगों के लिए चिंतित है। विदित हो कि वियन गांव बांडीपोर जिले में 100 फीसदी वैक्सीनेशन के तहत आने वाला पहला गांव बन गया है, लेकिन अभी भी इस पूरे जिले में बहुत काम बाकी है।
शेयर करें

मुख्य समाचार

बीच हवा में फ्लाइट का गेट खोलने लगा शख्स, रोकने पर केबिन क्रू से की बदतमीजी

नई दिल्ली : त्रिपुरा से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक यात्री लैंडिग से पहले ही फ्लाइट का गेट खोलने आगे पढ़ें »

कनाडा को कारोबारी आनंद महिंद्रा ने दिया झटका, इस कंपनी को किया बंद

नई दिल्ली: भारत और कनाडा के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। इससे पहले भारत ने कनाडा के लोगों के लिए वीजा पर भी रोक आगे पढ़ें »

ऊपर