कोलकाता: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बंगाल में इस बार सुरक्षा-व्यवस्था पहले से और कड़ी होने की उम्मीद है। केंद्रीय बलों की कई कंपनियां अब तक राज्य में आ चुकी है। ऐसे में 19 अप्रैल को होने वाले पहले चरण के मतदान के पहले केंद्रीय बलों की तैनाती को लेकर शनिवार (6 अप्रैल) को BSF गेस्ट हाउस में एक महत्वूर्ण बैठक की जाएगी। बैठक से पहले शुक्रवार यानी आज आयोग द्वारा नियुक्त स्पेशल पुलिस ऑब्जर्वर आईपीएस (सेवानिवृत्त) अनिल कुमार शर्मा कोलकाता आ रहे हैं। आयोग सूत्रों के अनुसार बैठक में पहले चरण के चुनाव के दौरान केंद्रीय बलों की तैनाती की रूपरेखा तैयार की जाएगी।
ये भी पढ़ें: West Bengal Weather: भीषण गर्मी के बीच बंगाल के कई जिलों में बारिश देगी दस्तक, चलेंगी तेज हवाएं
अधिकारियों की बैठक में लिया जायेगा फैसला
आयोग सूत्रों के मुताबिक बैठक में अनिल कुमार शर्मा के साथ ही राज्य के स्पेशल जनरल ऑब्जर्वर आलोक सिन्हा, राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. आरिज आफताब, केंद्रीय बलों के नोडल अधिकारी सीआरपीएफ के आईजी बीके शर्मा और राज्य पुलिस के नोडाल ऑफिसर एडीजी लीगल आनंद कुमार मौजूद रहेंगे। गौरतलब है कि चुनाव की घोषणा से पहले राज्य में केंद्रीय बलों की 150 कंपनियां बंगाल पहुंचीं थी, बाद में CAPF की 27 अतिरिक्त कंपनियों को राज्य में भेजा गया। केंद्रीय बल की कंपनियों ने विभिन्न जिलों में रूट मार्च भी शुरू कर दिया है। आयोग सूत्रों के अनुसार प्रत्येक बूथ पर केंद्रीय बलों की मौजूदगी सुनिश्चित करने के लिए पहले चरण में कम से कम केंद्रीय बल की 350 कंपनियों की आवश्यकता है। सूत्रों के मुताबिक, अप्रैल के दूसरे सप्ताह में केंद्रीय बल की कुछ और अतिरिक्त कंपनियों को बंगाल में भेजा जा सकता है।