
रांची : झारखंड की निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के करीबियों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिकंजा कसा है। झारखंड और बिहार में 7 ठिकानों पर ईडी सुबह से ही छापेमारी कर रही है। छापेमारी की यह कार्रवाई रांची के अशोक नगर में विशाल चौधरी और निशित केशरी के ठिकानों पर हो रही है। निशित केशरी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का के रिश्तेदार हैं। जिसके जरिए ED पूजा सिंघल के साथ उनके पैसे के लेनदेन की जांच कर रही है।