
नई दिल्लीः बीती रात आए भूंकप ने सभी को हिला कर रख दिया, अचनाक धरती में पैदा हुई इस थर्राहट से समूचा उत्तर भारत कांप उठा। जिस वक्त भूकंप आया उस समय केवल देश की जनता ही नहीं बल्कि बड़े-बड़े नेता भी हिल चुके थे। भूकंप से हिलने वाले देश के बड़े नेताओं में एक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी थे। जी, हां बिल्कुल सही पढ़ा आपने देश में जब भूंकप आया उस वक्त कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी शिकागो यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर दीपेश चक्रवर्ती के साथ वर्चुअल बातचीत कर रहे थे। भूकंप के झटकों के कारण राहुल गांधी अपने ऑनलाइन संवाद के दौरान कुछ एक-दो सेंकड के लिए हिल गए। इसी से जुड़ा एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
देखें वीडियो
#earthquake @RahulGandhi in between in a live interview when earthquake happened.#earthquake pic.twitter.com/GRp9sxHoMY
— Rohit Yadav (@RohitnVicky) February 12, 2021
वीडियो में आप देख सकते हैं कि राहुल गांधी संवाद के दौरान अचानक रुकते हैं और फिर वहां मौजूद सभी सदस्यों को भूकंप आने की बात कहते हैं। वीडियो में राहुल ये कहते सुने जा सकते हैं कि ‘वैसे, मुझे लगता है भूकंप आया है। बहरहाल…’ अब वायरल हो रहे वीडियो पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करवानी शुरू कर दी हैं।