
कोलकाताः ऐनिमल लवर्स अपने घर में किसी ने किसी जानवर को Pet बनाकर रखते हैं। किसी को बिल्ली पसंद होती है, तो किसी को मछली। वैसे सबसे पॉप्युलर तो डॉग होते हैं, जिनसे जुड़ी तस्वीरों और वीडियोज की तो इंटरनेट पर भी भरमार दिखती है। इनमें डॉग्स को फनी चीजें करते या फिर अपने ओनर की केयर या प्यार करते देखा जा सकता है। आखिर ऐसा क्या खास है, जो डॉग लोगों की दिल में मौजूद सॉफ्ट प्लेस को अपना बना लेता है? चलिए जानते हैं।
भरोसेमंद और वफादार होना
डॉग काफी भरोसेमंद होते हैं। वो हमेशा आपकी रक्षा करते हैं। आप चाहे जिस भी स्थिति में हों, वो कभी आपका साथ नहीं छोड़ते। उनका स्नेह आपके प्रति कभी खत्म नहीं होता, फिर चाहे आप गरीब हों या अमीर। डॉग बुरे लोगों को भी भांपने में माहिर होते हैं। अगर आपके घर कोई आए, जिसे आपका डॉगी पसंद न करे, तो इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए, क्योंकि उसका बार्क करना आपको चेताने के लिए होता है।
मूड को भांप लेना
डॉग ऐसे जानवर होते हैं, जो अपने मालिक के मूड को बहुत जल्दी भांप लेते हैं। जब ओनर दुखी होता है, तो डॉगी उनकी गोद में अपना सिर रख देता है या चुपचाप उनके पास जाकर बैठ जाता है या फिर अपना टॉय लेकर उनके साथ खेलने लग जाता है। डॉग के साथ जिस तरह का इमोशनल कनेक्शन इंसान का बनता है, वैसा किसी अन्य ऐनिमल के साथ कम ही नजर आता है।
वो बहुत प्यारे होते हैं
गोल्डन रिट्रीवर्स, लैब और हस्की से लेकर पूडल, पग और पोमेरेनियन तक, कुत्तों की बहुत सारी नस्लें हैं, जिन्हें आप प्यार करने से खुद को रोक नहीं सकेंगे। वो जब आपके साथ कडल करते हैं, तो उनके लिए दिल में सॉफ्ट साइड और बढ़ जाता है। वैसे रिसर्च में सामने आ चुका है कि कडलिंग करना डॉग का अपने मालिक के साथ इमोशनल बॉन्ड बढ़ाने का एक तरीका है। साथ ही में उनका यूं साथ होना व्यक्ति में तनाव के स्तर को कम करने में भी मदद करता है।
मेरा सुख-दुख का साथी है मेरा डोग्गो
डॉग है आपकी सेहत के लिए भी अच्छा