
नई दिल्लीः जब घर में परेशानियां दस्तक देती हैं तो उन्हें दूर करने के लिए काेई कर्म पर जोर देता है जो कोई ज्योतिष का सहारा लेता है। लेकिन इन छोटी मोटी समस्याओं को हम अपने पूर्वज के उपायों से दूर कर सकते हैं। जैसे आपको धन की परेशानी है नौकरी मे दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, प्रमोशन नहीं हो रहा है या आप अच्छे करियर की तलाश कर रहें तो इन उपायों को जरूर आजमां कर देखें।
किसी दुकान से जाकर शुक्रवार को कोई भी स्टील को ताला खरीद ले लेकिन ताले को न तो खुद खोले और न ही दुकान दार को खालने दें यहां तक की चेक करने के लिए भी उसे न खोलें। इस ताले को शुक्रवार की रात में अपने सोने के कमरे में रख दें। शनिवार सुबह नहाने के बाद किसी धार्मिक स्थान या किसी मंदिर में जाकर रख दें।
मान्यता है कि जब कोई इस ताले को खोलेगा तो आपकी किस्मत को ताला भी खुल जायेगा। इसके साथ ही नौकरी, प्रमोशन, इनक्रीमेंट,जाॅब स्विच, पढ़ाई ओर करियर से जुड़ी समस्याये भी सुलझ जायेंगी।
इन बातों का रखें खास ख्याल