पुलिस के बिना ढाका, पुलिस स्टेशन में सन्नाटा, पुलिसकर्मियों ने की हड़ताल की मांग | Sanmarg

पुलिस के बिना ढाका, पुलिस स्टेशन में सन्नाटा, पुलिसकर्मियों ने की हड़ताल की मांग

ढ़ाका: बांग्लादेश में सोमवार को कम से कम 109 लोगों की मौत हो गई। थाने पर भी हमला किया गया। ढाका समेत कई शहरों में दंगे चल रहे हैं। इस बार पुलिस कर्मचारियों के संघ ने सुरक्षा की मांग को लेकर हड़ताल की घोषणा की है। आपको बता दें क‌ि रविवार के बाद सोमवार को भी सैकड़ों लोगों की मौत हो गई। रविवार को 114 लोग मौत इसके बाद सोमवार को कम से कम 109 लोगों की जान चली गई। इस अराजक और अशांत स्थिति के बीच मंगलवार से कर्फ्यू में पूरी तरह से ढील दे दी गई है। हालाँकि, जैसा कि बांग्लादेशी मीडिया “प्रोथोम अलो” ने खुलासा किया है, पुलिस ने मंगलवार सुबह से ढाका की सड़कों पर काफी भीड़ देखी है। कर्फ्यू में ढील देने के लिए सड़कों पर निकलें या आम लोगों से मिलें, वर्दीधारी कम ही नजर आते हैं। ढाका शहर में कहीं-कहीं छात्रों और युवाओं को यातायात संभालने के लिए सड़कों पर उतरते देखा गया।

पुलिसकर्मियों ने की हड़ताल की मांग….
बता दें क‌ि पुलिसकर्मियों के संगठन ने अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर हड़ताल का ऐलान किया है। संगठन ने अपनी मांगों को लेकर मंगलवार दोपहर एक प्रेस विज्ञप्ति प्रकाशित की। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस बल ने हालिया अशांति में पुलिस कर्मियों की हत्या के लिए सजा और मुआवजे समेत कुल नौ सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल शुरू की है। शेख हसीना के बांग्लादेश से भागने के बाद पद्मपुर में फिर अराजक स्थिति पैदा हो गई. ढाका समेत बांग्लादेश के अलग-अलग हिस्सों में पुलिस स्टेशनों पर हमले हो रहे हैं. आगजनी हुई है. ढाका शहर के मीरपुर मॉडल पुलिस स्टेशन, बड्डा, मोहम्मदपुर, जतराबारी, भटारा समेत कई पुलिस स्टेशनों पर सोमवार रात को हमला किया गया। मंगलवार सुबह से, ढाका शहर में कुछ पुलिस स्टेशन की इमारतें लगभग ‘सुनसान’ हो गई हैं। सोमवार तक भी वहां पुलिस चौकी थी, यह बात जली हुई इमारत से जाहिर होती है। सिर्फ ढाका में ही नहीं, बल्कि बांग्लादेश के कई अन्य जिलों में भी पुलिस बर्बरता और आगजनी हुई है।

Visited 93 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
1
0

मुख्य समाचार

[post_grid id='237626']
ऊपर