
मुंबईः महाराष्ट्र विधानसभा में विश्वास मत जीतने के बाद डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने महाविकास अघाड़ी गठबंधन पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने इस बात पर नाराजगी जताई कि विधानसभा में वोटिंग के दौरान ईडी-ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) के नारे लगे। विधानसभा में देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हां महाराष्ट्र में ईडी की मदद से सरकार बनी है। इसमें E मतलब एकनाथ शिंडे और D मतलब देवेंद्र फडणवीस है।
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा में विश्वास मत पर वोटिंग के दौरान कुछ हंगामा हुआ था। यहां जब विधायक प्रताप सरनायक ने शिंदे सरकार के सपोर्ट में वोट किया तब उद्धव गुट ने ED-ED के नारे लगाये थे। इसी पर देवेंद्र फडणवीस ने पलटवार किया।