
नई दिल्ली : दिल्ली में हवा की गुणवत्ता खराब होने के कारण फिर से निर्माण और तोड़फोड़ गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने रविवार (4 दिसंबर) को एक्यूआई (AQI) के गंभीर श्रेणी में जाने पर ये फैसला लिया है। इससे पहले पिछले महीने भी केंद्र के वायु गुणवत्ता पैनल ने अधिकारियों को आवश्यक परियोजनाओं को छोड़कर, दिल्ली-एनसीआर में सभी निर्माण और विध्वंस गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया था।
कुछ दिन बाद एक्यूआई में सुधार होने पर उस प्रतिबंध को हटा दिया गया था। हालांकि अब एक बार फिर से खराब होती वायु गुणवत्ता को देखते हुए इस प्रतिबंध को लागू कर दिया गया है। दिल्ली में रविवार को एक्यूआई 400 मापा गया, जो शनिवार को दर्ज किए गए एक्यूआई से भी खराब था।