
नई दिल्ली : कोरोना के बढ़ते मामलों ने आखिरकार दिल्ली सरकार को भी सख्त फैसला लेने पर मजबूर कर दिया है। सीएम केजरीवाल दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान कर दिया। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के इन पाबंदियों की जानकारी दी। सख्त फैसले लेने का कदम इसलिए उठाना जरूरी हो गया था, क्योंकि 5 हफ्ते में दिल्ली में कोरोना के मामले 25 गुना बढ़ गए हैं। 11 मार्च से 17 मार्च तक यहां 2995 केस थे, जो 8 अप्रैल से 14 अप्रैल के बीच 76 हजार 870 तक पहुंच गए हैं। आंकड़ों पर नजर डालें तो दिल्ली में बुधवार को 17,282 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। 9,952 लोग रिकवर हुए और 104 की मौत हो गई। अब तक यहां 7.67 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 7.05 लाख ठीक हो चुके हैं, जबकि 11 हजार 540 मरीजों की जान चली गई। एक्टिव केस 50 हजार 736 हैं। लगातार बढ़ते मामलों के चलते गुरुवार को केजरीवाल और दिल्ली के उप-राज्यपाल अनिल बैजल के बीच अहम बैठक हुई। इसमें दिल्ली में संक्रमण रोकने के लिए सख्त कदम उठाने पर चर्चा हुई। इसमें लॉकडाउन जैसा कदम भी शामिल है।
दिल्ली में ये पाबंदियां लग सकती हैं ?
* शुक्रवार शाम से सोमवार सुबह तक का लॉकडाउन लागू हो सकता है। स्पा, मॉल, जिम और थिएटर बंद किए जा सकते हैं ।
* किसी मार्केट को बंद करने को लेकर शायद थोड़ी नरमी बरती जाए ।