सूरत में घूमने निकला था कपल, प्रेमी को बंधक बना लड़की से 5 ने किया गैंगरेप

गुजरात : गुजरात के सूरत शहर के गोदरा इलाके में गैंगरेप की दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां मध्यप्रदेश मूल की एक युवती और उसके प्रेमी को बंधक बना कर अपनी हवस का शिकार बना डाला। रविवार को हुई गैंगरेप की घटना, मंगलवार को खुलासा होने पर पुणागाम पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी युवकों की तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि रविवार को 27 वर्षीय युवती अपने प्रेमी के साथ घूमने गई थी। दोनों देर शाम देवाध राधुवीर बाजार से कुम्भरिया गांव सोमसम रोड पर बाइक से जा रहे थे। उस दौरान वहां आए पांच युवकों ने उन्हें घेर लिया और डरा-धमका कर जबरन अपने साथ निकट में ही केले के खेत में ले गए। यहां आरोपियों ने युवती के प्रेमी को मारपीट कर बांध दिया। इसके बाद युवती के साथ सामूहिक बलात्कार किया। बलात्कार के बाद उन्होंने दोनों को इस बारे में किसी को कुछ भी बताने पर जान से मारने की धमकी दी और फरार हो गए। उनके जाने के बाद किसी तरह दोनों खेत से निकल कर युवक की बाइक तक आए। युवक ने रात में युवती को उसके घर छोड़ा। युवती जब अपने घर पहुंची तो उसने इस बारे में किसी को कुछ नहीं बताया। लेकिन अगले ही दिन वह गैंगरेप की शिकायत दर्ज करवाने के लिए लिम्बायत थाने पहुंची। पहले उसने अपने अफेयर को छिपाने के लिए पुलिस को तोड़मरोड़ कर घटना बताई। लेकिन छानबीन बाद पुलिस ने जब दोबारा पूछा तो उसने हकीकत बयान की। पुलिस ने मेडिकल करवा कर मंगलवार को सामूहिक बलात्कार का मामला दर्ज किया। लड़की ने बताया कि आरोपियों ने युवती और उसके प्रेमी के मोबाइल फोन छीन लिए थे। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

कावेरी जल विवाद पर कर्नाटक में दिखा बंद का असर, 44 फ्लाइट्स रद्द

बेंगलुरू: कावेरी नदी जल विवाद को लेकर आज कर्नाटक में राज्यव्यापी बंद बुलाया गया है। ‘कन्नड़ ओक्कूटा’ नाम के संगठन की ओर से कई संगठनों आगे पढ़ें »

ऊपर