
महाराष्ट्र : महाराष्ट्र में कोरोना विस्फोट जैसी स्थित बन गई है। राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3081 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 1323 मरीज़ कोरोना से ठीक हुए हैं। राज्य में एक भी मरीज़ की मृत्यु दर्ज़ नहीं की गई है। एक्टिव केस की संख्या 13 हजार 329 है। अकेले महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1956 नए मामले सामने आए हैं। शहर में इस दौरान 763 मरीज ठीक हुए हैं। सिर्फ मुंबई में एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे लोगों की संख्या 9191 है।