
नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीजीआई डीवाई चंद्रचूड़ की सराहना की है। सीजेआई ने कहा था कि जल्द ही सुप्रीम कोर्ट के फैसलों की कॉपी हिंदी समेत देश की अन्य भाषाओं में मिलने लगेंगी। इसे लेकर पीएम मोदी ने कहा कि यह बहुत अच्छा विचार है, जिससे खासतौर पर युवाओं समेत कई लोगों को मदद मिलेगी। शनिवार को मुंबई में काउंसिल ऑफ महाराष्ट्र एंड गोवा (बीसीएमजी) के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे सीजेआई ने कोर्ट के फैसलों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के जरिए दूसरी भाषाओं में ट्रांसलेट करने के संकेत दिए थे। उन्होंने कहा कि इससे गांवों में रहने वाले लोगों को उनकी भाषा में फैसलों की जानकारी आसानी से मिल सकेगी। उन्होंने पहले कहा था- कोर्ट पेपरलेस हो, यह मेरा मिशन है।