
गुजरात : गुजरात में बीजेपी 27 सालों से सत्ता में है लेकिन ऐसा कमाल पहले कभी नहीं हुआ जैसा अब हुआ है। दरअसल इस बार बीजेपी रिकॉर्ड जीत के साथ सरकार बनाती नजर आ रही है। 2002 चुनाव में बीजेपी ने गुजरात में 127 सीटों पर जीत हासिल की थी। वहीं, इस बार रुझानों में यह आंकड़ा 150 के करीब पहुंच गया है। 2002 में नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपल ली थी।
हिमाचल में अब कांग्रेस बहुमत पार
हिमाचल में बड़ा उलटफेर होता दिख रहा है। हिमाचल के रुझानों में अब कांग्रेस को बहुमत मिलता दिख रहा है। कांग्रेस अब 37 सीट पर आगे है जबकि बीजेपी 27 सीट पर बढ़त बनाए है। बहुमत के लिए 35 सीटों की जरूरत है।