
गुजरात : गुजरात में चुनाव प्रचार के दूसरे चरण के लिए राजनेताओं की तरफ से लगातार एक दूसरे पर सियासी हमले किए जा रहे हैं। चुनाव में रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को एक बार फिर विपक्ष पर करारा हमला बोला। उन्होंने पाटन से कांग्रेस पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि उसके पास दो ही काम है, ईवीएम की खामियां निकालना और मोदी को गालियां देना। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस बोलती थी गरीबी हटाओ, लेकिन गरीबी हमने हटाया। कांग्रेस इस देश में शौचालय नहीं बना पायी। उन्होंने आगे कहा कि हमारी सरकार ने गरीब के लिए खाते खोल दिए हैं। हमलोग गरीब की चिंता करते हैं। पाटन रैली में पीएम मोदी ने कोरोना के वक्त अपनी सरकार की उपलब्धियों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि उस वक्त हम लोगों ने अच्छा काम किया।