
विजयवाड़ाः आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा स्थित एसआरकेआर इंजीनियरिंग कॉलेज के हॉस्टल में एक स्टूडेंट को इस्त्री से जलाने की घटना सामने आई है। साथियों ने उसके कमरे में घुसकर डंडे से पीटा और मारपीट की। घटना दो दिन पहले की है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। विजयवाड़ा पुलिस ने बताया कि जिस छात्र की पिटाई की गई है, उसका नाम अंकित है। मारपीट करने वाले उसी के क्लास में पढ़ते हैं। सभी छात्र एसआरकेआर कॉलेज के कम्प्यूटर साइंस डिपार्टमेंट के हैं। अंकित को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।