
पंजाबः पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (48) गुरुवार को दूसरी बार दूल्हा बने। उनकी शादी डॉ. गुरप्रीत कौर के साथ हो रही है। चंडीगढ़ के सीएम हाउस में सुबह 11 बजे से रस्में शुरू हो गईं। सांसद राघव चड्ढा ने भाई की रस्में निभाईं। शादी में मान और गुरप्रीत के परिवार के अलावा अरविंद केजरीवाल का परिवार भी शामिल हुआ है। गुरप्रीत हरियाणा के पिहोवा की रहने वाली हैं और उनसे 16 साल छोटी हैं। दोनों दोपहर 2 बजे फेरे लेंगे।