
दार्जिलिंग/कोलकाताः मुुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हेलिकाप्टर हादसे में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ(सीडीएस) दिवंगत जनरल बिपिन रावत और उनकी निजी सुरक्षा में तैनात सतपाल राई की मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त कीं। मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि तमिलनाडुु के कुन्नुर में हेलिकाप्टर हादसे में महज 40 वर्ष की आयु में शहीद हवलदार सतपाल राय की मौत को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए उनकी आत्मा की शांति की कामना की। उन्होंने कहा कि दार्जिलिंग के निवासी सतपाल राई सीडीएस की निजी सुरक्षा में तैनात थे और अंतिम वक्त में भी वे उनके साथ ही कर्तव्य निर्वहन करते हुए शहीद हो गये। राष्ट्र के लिए उनका योगदान अहम था।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि सतपाल राई ने मातृभूमि के लिए अपना जीवन उत्सर्ग कर दिया। पहाड़ के इस वीर सपूत का निधन अपूरणीय क्षति है। बंगाल के इस वीर सपूत सतपाल को उनके बलिदान के लिए सदैव याद रखा जायेगा। मुख्यमंत्री ने उनकी शोक संतप्त मां, पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों के प्रति संवेदना व्यक्त कीं। उन्होंने कहा कि गुरुवार सुबह मैंने शाेक संतप्त मां को बेटे के असामयिक निधन पर अपना दर्द बयां करते एक पत्र भी लिखी हूं। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की सेवा में तैनात सीडीएस और उनके साथ शहीद सभी जवानों के प्रति संवेदना व्यक्त करती हूं।