
नई दिल्ली : ओमिक्रॉन और कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचाव के लिए जरूरी तैयारियों को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुरुवार को सुबह 11 बजे समीक्षा बैठक करेंगे। इस दौरान अरविंद केजरीवाल ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर अधिकारियों से चर्चा करेंगे। बता दें कि यह बैठक सचिवालय में बुलाई गई है। इसमें संबधित मंत्री और अधिकारी शामिल होंगे। इसमें अस्पताल, बेड, ऑक्सीजन, दवाइयों समेत होम आइसोलेशन की तैयारियों पर मंथन किया जाएगा।