
झारखंड : झारखंड के विधायकों के लाखों रुपये के साथ गिरफ्तारी के मामले में राज्य की खुफिया एजेंसी ज्यादा सक्रिय है। सीआईडी ने अशोक धानुका नाम के शख्स को नोटिस भेजा है। मालूम हो कि वह असम के उद्योगपति हैं। कल यानी सोमवार सुबह 10 बजे उन्हें भवानीभवन बुलाया गया है। बताया जा रहा है कि अशोक धानुका असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा के करीबी हैं।