
नयी दिल्ली : राहुल गांधी के ‘दुर्भाग्य से मैं सांसद हूं’ वाले बयान पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने निशाना साधा है। सीएम धामी ने कहा कि राहुल को देश से माफी मांगनी चाहिए। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के विदेशों में दिए अपने विवादित बयानों को लेकर मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। इसी बीच राहुल के एक और बयान पर विवाद शुरू हो गया है। अब उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है। पुष्कर सिंह धामी ने राहुल गांधी से माफी मांगने की अपील की है। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी विदेशी ताकतों के साथ मिलकर देश को कमजोर करने का काम कर रहे हैं। उनका ये कहना कि सांसद होना दुर्भाग्यपुर्ण है, देश की जनता का अपमान है। उनके विदेश जाकर भारत की खिल्ली उड़ाने की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए।