“अगर राहुल गांधी पीड़ित महिलाओं के नाम नहीं देंगे तो उन्हें न्याय कैसे मिलेगा?”: हिमंता बिस्व सरमा

नयी दिल्ली : कथित यौन उत्पीड़न पीड़िताओं के मामले में राहुल गांधी के आवास पर दिल्ली पुलिस के पहुंचने के बाद अब सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस इस कार्रवाई को लेकर केंद्र की सरकार पर निशाना साध रही है, तो अब बीजेपी ने भी पलटवार किया है। कांग्रेस इस कार्रवाई को लेकर केंद्र की सरकार पर निशाना साध रही है। अब भाजपा ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है। पुलिस के नोटिस का जवाब नहीं देने पर बीजेपी नेता और असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा ने राहुल गांधी को घेरा है। उन्होंने आज दिल्ली पुलिस के एक्शन पर जवाब देते हुए कहा कि अगर राहुल गांधी पीड़ित महिलाओं के नाम नहीं देंगे तो उन्हें न्याय कैसे मिलेगा?
हिमंता के अलावा बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी कांग्रेस नेता राहुल को निशाने पर लिया है। संबित पात्रा ने कहा कि ‘एक महिला के साथ रेप हुआ है और राहुल गांधी ने सांसद के रूप में देश के सामने यह बात कही, तो क्या यह जानकारी पुलिस के पास नहीं होनी चाहिए?’ बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि आज पुलिस नोटिस देने उनके घर गई, उनसे उन महिलाओं के बारे में बताने का निवेदन किया। अब कांग्रेस कह रही है कि लोकतंत्र खतरे में है।

मालूम हो कि, भारत जोड़ो यात्रा के दौरान श्रीनगर में राहुल गांधी ने इस भाषण दिया था, जिसमें उन्होंने कथित यौन उत्पीड़न की पीड़ित महिलाओं का जिक्र किया था। 30 जनवरी को राहुल गांधी ने कहा था, ‘यात्रा के दौरान उन्हें बहुत सारी महिलाएं मिली थीं, जो रो रही थीं। उन महिलाओं ने बताया था कि उनके साथ बलात्कार हुआ है।’ अब दिल्ली पुलिस राहुल गांधी से इन पीड़ित महिलाओं की जानकारी मांग रही है। आज तीसरी बार पुलिस उनके आवास पर गई थी, लेकिन अभी तक सांसद ने कोई जानकारी नहीं दी है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

पंचायत चुनाव से पहले अप्रैल में ममता करेंगी मिदनापुर का दौरा

कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पंचायत चुनाव से पहले नए जिले का दौरा शुरू कर रही हैं। वह अप्रैल की शुरुआत में पूर्व मिदनापुर जाएंगी। आगे पढ़ें »

नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगार लोगों को लगाते थे चूना, 3 गिरफ्तार

लेकटाउन में प्लेसमेंट एजेंसी की आड़ में चलता था ठगी का गोरखधंधा सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : लेकटाइन इलाके में प्लेसमेंट एजेंसी की आड़ में बेरोजगार युवाओं से आगे पढ़ें »

ऊपर