‘बेड से उठ नहीं सकती’, आफताब की दरिंदगी का एक और घिनौना सच.. पढ़ें श्रद्धा का ये चैट

नई दिल्लीः श्रद्धा का बेरहमी से किया गया कत्ल और फिर उसकी लाश के साथ की गई दरिंदगी का मामला सुर्खियों में बना हुआ है। श्रद्धा के हत्यारोपी उसके लिव इन पार्टनर आफताब की हकीकत ने सभी को हिला कर रख दिया है। इस घिनौने हत्याकांड में अब नया खुलासा हुआ है। श्रद्धा की एक और चैट सामने आई है जिसमें वह अपने किसी दोस्त से आफताब की दरिंदगी बयां की है। श्रद्धा ने 24 नवंबर 2020 को अपने किसी दोस्त से चैट की थी। इस चैट में श्रद्धा की बेबसी और मायूसी साफ झलक रही है। श्रद्धा ने चैट में अपने दोस्त को बताया था कि आफताब जल्द ही उसका घर छोड़ देगा। इस चैट में श्रद्धा ने आफताब की बेरहमी बयां करते हुए लिखा था कि उसने (आफताब) मुझे इस कदर मारा है कि मैं बिस्तर से उठ नहीं सकती।

आफताब की दरिंदगी आई सामने

श्रद्धा ने आगे लिखा कि कल उसके माता-पिता के घर जाने के बाद सबकुछ ठीक हो गया था। वह आज जा रहा है, लेकिन मैं आज नहीं जा रही हूं। क्योंकि उसने मुझे बेरहमी से पीटा था। मेरा ब्लड प्रेशन लो है। मेरी बॉडी पर जख्म के निशान हैं। शरीर में इतनी ताकत नहीं है कि मैं बेड से उठ सकूं। मैं चाहती हूं कि वह यहां से चला जाए। मेरी वजह से जो भी दिक्कत हुई और काम प्रभावित होने के लिए माफी मांगती हूं। बता दें कि दिल्ली पुलिस ने अभी तक बरामद हड्डियां और लाश के टुकड़ो को एफएसएल को नही भेजा है। एफएसएल के अधिकारियों के मुताबिक जब आफताब की रिमांड खत्म हो जाएगी तब जांच अधिकारी इन चीजों को एफएसएल के दफ्तर में फोरेंसिक जांच के लिए जमा कराएंगे। उसके बाद ही एफएसएल अपनी जांच शुरू करेगी।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Loksabha Elections : 21 राज्यों की 102 सीटों पर 63% वोटिंग

नई दिल्ली : लोकसभा के फर्स्ट फेज में 21 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोटिंग पूरी हुई है। सुबह 7 बजे से शाम आगे पढ़ें »

चीन की उड़ी नींद! भारत ने फिलीपींस को भेजा ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल

नई दिल्ली: भारत ने फिलीपींस को शक्तिशाली ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल की पहली खेप भेज दी है। डिफेंस एक्सपोर्ट में भारत ने ये बड़ा कदम आगे पढ़ें »

ऊपर