‘बेड से उठ नहीं सकती’, आफताब की दरिंदगी का एक और घिनौना सच.. पढ़ें श्रद्धा का ये चैट

नई दिल्लीः श्रद्धा का बेरहमी से किया गया कत्ल और फिर उसकी लाश के साथ की गई दरिंदगी का मामला सुर्खियों में बना हुआ है। श्रद्धा के हत्यारोपी उसके लिव इन पार्टनर आफताब की हकीकत ने सभी को हिला कर रख दिया है। इस घिनौने हत्याकांड में अब नया खुलासा हुआ है। श्रद्धा की एक और चैट सामने आई है जिसमें वह अपने किसी दोस्त से आफताब की दरिंदगी बयां की है। श्रद्धा ने 24 नवंबर 2020 को अपने किसी दोस्त से चैट की थी। इस चैट में श्रद्धा की बेबसी और मायूसी साफ झलक रही है। श्रद्धा ने चैट में अपने दोस्त को बताया था कि आफताब जल्द ही उसका घर छोड़ देगा। इस चैट में श्रद्धा ने आफताब की बेरहमी बयां करते हुए लिखा था कि उसने (आफताब) मुझे इस कदर मारा है कि मैं बिस्तर से उठ नहीं सकती।

आफताब की दरिंदगी आई सामने

श्रद्धा ने आगे लिखा कि कल उसके माता-पिता के घर जाने के बाद सबकुछ ठीक हो गया था। वह आज जा रहा है, लेकिन मैं आज नहीं जा रही हूं। क्योंकि उसने मुझे बेरहमी से पीटा था। मेरा ब्लड प्रेशन लो है। मेरी बॉडी पर जख्म के निशान हैं। शरीर में इतनी ताकत नहीं है कि मैं बेड से उठ सकूं। मैं चाहती हूं कि वह यहां से चला जाए। मेरी वजह से जो भी दिक्कत हुई और काम प्रभावित होने के लिए माफी मांगती हूं। बता दें कि दिल्ली पुलिस ने अभी तक बरामद हड्डियां और लाश के टुकड़ो को एफएसएल को नही भेजा है। एफएसएल के अधिकारियों के मुताबिक जब आफताब की रिमांड खत्म हो जाएगी तब जांच अधिकारी इन चीजों को एफएसएल के दफ्तर में फोरेंसिक जांच के लिए जमा कराएंगे। उसके बाद ही एफएसएल अपनी जांच शुरू करेगी।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

Asian Games 2023: शूटिंग में भारत को मिला 2 गोल्ड 3 सिल्वर, कुल 32 मेडल देश के नाम

हांगझोउ: एशियन गेम्स 2023 में छठा दिन भारत के लिए शानदार रहा है। शुक्रवार(29 सितंबर) को खिलाड़ियों ने अब तक 7 मेडल देश के नाम आगे पढ़ें »

ऊपर