
एक खबर के मुताबिक, इस किशोर का नाम जोशुआ डिएकॉन था। जो अपने ही बेडरूम में फर्श पर गिरा पाया गया। जोशुआ की सेक्स एक्ट के दौरान लटकने की वजह से सांस रुक गई, और उसकी जान चली गई। जोशुआ डिएकॉन अधिकतर गुमसुम रहता था। इस बीच वो अपने एक दोस्त के घर से लौटा, जहां उसने अधिक मात्रा में पैरासिटामॉल दवा का सेवन कर लिया था। उसके दोस्त ने जब सवाल पूछा तो उसने कहा कि वो अकेले रहता है और उसका टाइम पास नहीं होता। ऐसे में उसने सोने के लिए ये कदम उठाया।
हालांकि इसके बाद जब वो अपने घर लौट गया, तो उसके दोस्त को उसके बारे में चिंता होने लगी। उसने जब फोन कॉल, और मैसेज किए तो उसे कोई जवाब नहीं मिला, जिसके बाद उसने सपोर्ट वर्कर की मदद ली।
परिवार को कुछ पता ही नहीं चला
सपोर्ट वर्कर जूलिया बुईस्कूल ने कहा कि वो सूचना पाकर जोशुआ के घर पहुंची, लेकिन वहां अंधेरा था। ऐसे में उसने खुद के मोबाइल फोन की लाइट में घर की तलाशी लेनी शुरू की, जिसमें उसे जोशुआ मिला। जोशुआ की ये हालत देख कर उसने पुलिस को फोन किया और जोशुआ को होश में लाने की कोशिश की। बाद में डॉक्टरों ने बताया कि वो पहले ही मर चुका था।