
नई दिल्लीः इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है कि केंद्रीय मंत्री नितिग गडकरी को जान से मारने की धमकी मिली है। दरअसल, शुक्रवार रात एक शख्स ने नागपुर ऑफिस में 10 मिनट में दो बार फोन कर यह धमकी दी है। फोन करने वाले शख्स ने फिरौती की मांग भी की है। पुलिस ने फोन करने वाले का फोन ट्रैस कर लिया है। फोन कर्नाटक के किसी इलाके से किया गया था। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी की कोशिश में जुटी है।