
गोवा : गोवा की राजनीति में पैर पसार रही तृणमूल कांग्रेस में शनिवार को गोवा फॉरवर्ड पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष किरन कंडोलकर आखिरकार शामिल हो गयी। इनके तृणमूल में आने की अटकले काफी दिनों से लगायी जा रही थी। शनिवार को ही कंडोलकर ने पद से इस्तीफा दिया तथा गोवा की तृणमूल इंचार्ज व सांसद महुआ मोइत्रा व सांसद लुइजिन्हो फलेरियो की मौजूदगी में तृणमूल में शामिल हुए। कंडोलकर इससे पहले भारतीय जनता पार्टी से विधायक थे और 2020 में वह जीएफपी में शामिल हुए थे। हाल ही में उन्होंने ममता बनर्जी की तुलना मां दुर्गा से की थी।