
नई दिल्ली : मुख्ममंत्री ममता बनर्जी पहुंची दिल्ली और पार्टी के सांसद पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह के घर। मुख्यमंत्री ने कहा 24 नवंबर को होगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात। उठेगा त्रिपुरा और बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र बढ़ाने का मुद्दा। अमित शाह के घर जाते वक्त तृणमूल सांसदों ने कहा – त्रिपुरा में हो रहा है अत्याचार, हे गृह मंत्री संज्ञान में लीजिए और वहां तृणमूल कर्मियों पर अत्याचार बंद कराइए। तृणमूल युवा कांग्रेस की बंगाल की अध्यक्ष शाइनी घोष को गलत मामले में किया गया है गिरफ्तार, रिहा कराने की करे व्यवस्था।