
जबलपुरः इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है कि मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक प्राइवेट अस्पताल में आज भीषण आग लग गई। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह आग दमोह नाका शिवनगर स्थित न्यू लाइफ मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में लगी। जान गंवाने वाले लोगों में ज्यादातर हॉस्पिटल स्टाफ के हैं।आग पर फिलहाल काबू पा लिया गया है लेकिन हॉस्पिटल में अफरातफरी का आलम है। यहां भर्ती मरीजों को निकालकर अब दूसरे हॉस्पिटलों में भर्ती किया गया है। घटना पर दुख जताते हुए सीएम शिवराज सिंह ने ट्वीट किया है। उन्होंने जान गंवाने वाले लोगों की आर्थिक मदद का भरोसा दिया है। वह बोले कि जान गंवाने वाले लोगों के परिवार को 5-5 लाख रुपये की मदद दी जाएगी।