ब्राह्मण कुल के युवक की देने वाले थे बलि, पुलिस ने किया एक तांत्रिक को गिरफ्तार

Fallback Image

युवक के कंधे पर किया गया प्रहार, अवस्था गंभीर
अन्य अभियुक्त की पुलिस कर रही है तलाश
नदिया : ताहेरपुर थाना अंतर्गत बीरनगर दक्षिणपाड़ा निवासी अमर चक्रवर्ती की दो तांत्रिकों ने अपने सिद्धिलाभ के लिए बलि देने की कोशिश की। आरोप है कि अमर को धन का लाभ देने के लिए एक पूजा करने को कहकर उन्होंने गुरुवार को जयपुर रेललाइनपाड़ा इलाके में बुलाया था जहां पू​जा कर्म के बाद अमर को डुबकी लगाने को कहा गया। उसने जैसे ही डुबकी लगायी पीछे खड़े एक तांत्रिक ने उसके गले पर धारदार हथियार से प्रहार कर दिया हालांकि अमर उस समय थोड़ा झुक गया तो उसके कंधे पर जख्म हुआ। तांत्रिकों के इस गलत इरादे को समझते हुए अमर ने किसी तरह साहस दिखाया और उन्हें धक्का देकर भाग निकला। पास के गांव में पहुंचकर उसने शोर मचाया जिससे लोग वहां जुट गये। उन्होंने लहूलुहान अमर को अस्पताल पहुंचाया। साथ ही इसकी जानकारी ताहेरपुर थाने की पुलिस को दी। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों में एक नारायण सरकार उर्फ नंद को गिरफ्तार कर लिया। वहीं दूसरा भागने में सफल हो गया। नारायण रेललाइन पाड़ा इलाके का रहने वाला है। वह काफी समय से तंत्र-मंत्र करता था। लोग अपनी समस्याओं को लेकर उसके पास आते भी थे। उसने प्राथमिक पूछताछ में बताया कि वह सिद्धिलाभ करना चाहता था। इस दिशा में ही उसकी पहचान अन्य तां​त्रिक से हुई थी जिसने उसे सिद्धिलाभ के लिए नरबलि देने को कहा था। एक ब्राह्मण कुल के युवक की इस साधना में बलि देनी थी अतः नारायण ने अमर चक्रवर्ती को इसके लिए चुना। उसने अमर को जल्द अमीर बनने के लिए अपनी बातों में फंसाया और पूजा पाठ के बहाने उसकी बलि देनी चाही। फिलहाल उसकी अवस्था गंभीर बनी हुई है। अभियुक्त नारायण को रानाघाट कोर्ट में पेश किये जाने पर कोर्ट ने 1 दिन की पुलिस हिरासत का निर्देश दिया। पुलिस एक अन्य अभियुक्त को भी तलाश रही है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

बॉलीवुड अभिनेत्री अदा शर्मा ने लाइमलाइट लैब ग्रोन डायमंड्स के दूसरे स्टोर का किया उद्घाटन

कोलकाता : देश का सबसे बड़ा सीवीडी डायमंड ज्वेलरी ब्रांड लाइमलाइट डायमंड्स ने केवल 15 महीने के समय में कोलकाता में अपने दूसरे स्टोर की आगे पढ़ें »

रामनवमी पर अनंत अंबानी ने मंदिर में दान किए 5 करोड़ !

नई दिल्ली : मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी ने कुछ ऐसा कर दिया कि वो हेडलाइन्स में आ गए। उन्होंने रामनवमी के मौके पर आगे पढ़ें »

ऊपर