
पंजाबः पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा को दिल्ली में उनके तिलक नगर वाले घर से गिरफ्तार किया। बग्गा की गिरफ्तारी पंजाब पुलिस के साइबर सेल में दर्ज एक शिकायत के संबंध में की गई है। बग्गा को अरेस्ट करने पंजाब पुलिस के 50 कर्मी सुबह उनके घर पहुंचे। तजिंदर पाल एस बग्गा के पिता प्रीतपाल सिंह बग्गा ने बताया कि सुबह 10-15 पुलिसकर्मी हमारे घर आए और तजिंदर को घसीटकर बाहर निकाला। जब मैंने घटना का वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए अपना मोबाइल फोन उठाया, तो पुलिस मुझे दूसरे कमरे में ले गई और मुझे मुक्का मारा। पुलिस कर्मियों ने कहा कि तजिंदर ने अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की धमकी दी थी। दिल्ली पुलिस को घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं थी।