
राजस्थान : राजस्थान के अलवर के राजगढ़ में तीन मंदिरों को गिराने का मामला सामने आने के बाद बीजेपी राज्य की सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी पर हमलावर है। अलवर के ही सराय मोहल्ला स्थित करीब तीन सौ साल पुराने मंदिर को गिराए जाने से भड़के बीजेपी के नेता अमित मालवीय ने कांग्रेस से पूछा कि क्या यही सेक्यूलरिज्म है।
बीजेपी के आईटी सेल के इंचार्ज अमित मालवीय ने ट्वीटर पर लिखा- राजस्थान के अलवर में विकास के नाम पर तोड़ा गया 300 साल पुराना शिव मंदिर… करौली और जहांगीरपुरी पर आंसू बहाना और हिन्दुओं की आस्था को ठेस पहुंचाना- यही कांग्रेस का सेक्यूलरिज्म है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजस्थान सरकार ने करीब 300 साल पुराने मंदिर को ढहा दिया। इस दौरान कई मूर्तियां विखंडित हो गई। स्थानीय लोगों ने यह आरोप लगाया कि विकास के नाम पर मंदिर को तोड़ा गया है।