
नई दिल्ली : गुजरात में रुझानों में बीजेपी एक बार फिर पूर्ण बहुमत की ओर बढ़ रही है। गुजरात में पुल हादसे के बाद चर्चा में आए मोरबी की सभी सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है। मोरबी सीट पर बीजेपी 481 वोटों से आगे है, टंकारा सीट पर 76 और वांकानेर सीट पर 3310 वोटों से बीजेपी ने बढ़त बनाई है। मोरबी की इन सीटों पर पहले चरण में वोटिंग हुई थी।
गुजरात के मोरबी में बीजेपी प्रत्याशी कांतिलाल शिवलाल लगातार बढ़त बनाए हुए हैं। मोरबी में हुए हादसे के बाद उन्होंने कई लोगों की जान भी बचाई थी, जनता ने उन्हें इसका इनाम दिया है। इस समय वह 16795 वोट से आगे चल रहे हैं।
गुजरात के मोरबी में 30 अक्टूबर को हुए हादसे में करीब 135 लोग मारे गए थे।