BJP 4 Bengal : … तो क्या अभिजीत गांगुली और टिग्गा को मंत्रिमंडल में मिलेगी जगह | Sanmarg

BJP 4 Bengal : … तो क्या अभिजीत गांगुली और टिग्गा को मंत्रिमंडल में मिलेगी जगह

केन्द्र में मंत्री बन सकते हैं गांगुली व टिग्गा
इस बार मंत्रिमण्डल में स्थान मिलना इतना आसान नहीं है क्योंकि इस बार घटक दलों के साथ भी भाजपा को हिसाब-किताब करना पड़ रहा है – सूत्र

कोलकाता : लोकसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा हो गयी है और 9 जून को नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे। इसके बाद मंत्रिपरिषद का गठन होगा। तीसरी मोदी सरकार यानी मोदी 3.0 में बंगाल से किसे जगह मिलेगी, इसे लेकर अभी से चर्चा शुरू हो गयी है। इसे लेकर भी चर्चा जोरों पर है कि पश्चिम बंगाल से कितने सांसदों को मंत्री बनाया जायेगा। हालांकि इस बार मंत्रिमण्डल में स्थान मिलना इतना आसान नहीं है क्योंकि इस बार घटक दलों के साथ भी भाजपा को हिसाब-किताब करना पड़ रहा है। प्राथमिक तौर पर माना जा रहा है कि बंगाल से मंत्रिपरिषद में इस बार चेहरे कम हो सकते हैं। इस बार एनडीए को कुल 292 सीटें मिली हैं और भाजपा को अकेले बहुमत नहीं मिल पाया है। ऐसे में सरकार गठन के लिए भाजपा घटक दलों पर निर्भर है।

इधर, बंगाल में इस बार भाजपा की सीटों की संख्या कम हुई है। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा काे बंगाल से 18 सीटें मिली थीं। उस समय बंगाल से बाबुल सुप्रियो और देवश्री चौधरी को राज्य मंत्री बनाया गया था। बाद में दोनों को मंत्रिमण्डल से हटा दिया गया था। वहीं वर्ष 2021 में बंगाल से 4 सांसदों निशीथ प्रमाणिक, शांतनु ठाकुर, जॉन बारला और सुभाष सरकार काे राज्य मंत्री बनाया गया था। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि इस बार बंगाल से सीटों की संख्या कम होने के कारण राज्य से मंत्रियों की संख्या भी कम हो सकती है। बताया जा रहा है कि मुश्किल से दो मंत्री इस बार बंगाल से बन सकते हैं। यहां उल्लेखनीय है कि इस बार निशीथ प्रमाणिक और सुभाष सरकार हार गये हैं जबकि जॉन बारला को टिकट नहीं मिला है। ऐसे में इस बार चर्चा जोरों पर है कि तमलुक से भाजपा के सांसद पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय को राज्य मंत्री बनाया जा सकता है। उनके अलावा अलीपुरदुआर से सांसद मनोज टिग्गा का नाम भी चर्चा में है।

सूत्रों के अनुसार, विष्णुपुर के भाजपा सांसद सौमित्र खां ने मंत्री पद की इच्छा जतायी है, लेकिन केंद्रीय नेतृत्व उन्हें संगठन में लाना चाहता है। हालांकि मोदी 3.0 के मंत्रिमण्डल में किन सांसदों को जगह मिलेगी, इस पर फिलहाल स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं कहा जा रहा है। इधर, सूत्राें का कहना है कि बंगाल में शुभेंदु अधिकारी के बेहतरीन प्रदर्शन के कारण उन्हें पार्टी में कोई अहम जिम्मेदारी दी जा सकती है।

Visited 156 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर