
जम्मूः जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़ में लश्कर के दो आतंकवादी मारे गए हैं। पुलिस ने कहा कि रविवार (8 मई, 2022) को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। पुलिस ने कहा कि मुठभेड़ में मारे गए दो आतंकवादियों में से एक लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का पाकिस्तानी हैंडलर था। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर जिले के चेयन देवसर इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई।