
नई दिल्ली : मौसम विभाग के मुताबिक अगले 5 दिनों के दौरान विदर्भ, राजस्थान और मध्य प्रदेश में भयंकर गर्मी पड़ेगी। 28 अप्रैल से 1 मई के दौरान पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़ और दिल्ली में भी गर्मी के रिकॉर्ड टूट सकते हैं। उधर बिहार और उत्तर प्रदेश में भी गर्मी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। छत्तीसगढ़ और गुजरात में भी अगले दो दिनों के दौरान लू चलने की संभावना है।