बड़ी वारदात, नीतीश कुमार की हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया

Fallback Image

सहरसा : सहरसा जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर पुलिस शिविर अंतर्गत गम्हरिया पंचायत के इटहरा गांव के एक आम के बगीचे में सोमवार की अहले सुबह एक किशोर की हत्या कर उसके शव को आम के पेड़ से लटका दिया। सोमवार सुबह शव को देखते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान इटहारा गांव निवासी कैलाश शाह के पुत्र नीतीश कुमार (13) के रूप में की गई है। मृतक के परिजनों ने ग्रामीण पर ही हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। शव मिलने की सूचना पर बैजनाथपुर पुलिस शिविर एवं सौर बाजार थानाध्यक्ष राजेश कुमार दल बल के साथ पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए। शव को लेकर पुलिस पोस्टमार्टम के लिए ले जाना चाह रही थी पर ग्रामीण किसी बडे़ अधिकारी बुलाने की मांग पर अड़े रहे। चार घंटे तक शव को ग्रामीणों ने पुलिस को नहीं ले जाने दिया। जिसके बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। उन्होंने श्वान दस्ता टीम को भी मौके पर बुलाया। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया । मृतक बालक की मां अनीता देवी का कहना है कि मेरा बेटा नीतीश रविवार की रात करीब 10 बजे खाना खाकर घर में सो गया था। जिसके बाद कुछ भी पता नहीं चला कि यह कैसे हुआ। जब सुबह लोगों में हल्ला हुआ कि आम के बगीचे में एक शव लटका हुआ है तब जाकर पता चला, फिलहाल पुलिस मामले की चांज कर रही है।

Visited 120 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

ताे क्या आप भी मुस्कुराने से हिचकिचाते हैं?

कोलकाता : मोहक मुस्कान आपके चेहरे पर चार चांद लगा सकती है। कभी-कभी हम चाह कर भी मुस्कुरा नहीं पाते, कारण है हमारे दांत। हंसी आगे पढ़ें »

Chaitra Navratri Day 8 Puja : चैत्र नवरात्रि की अष्टमी पर करें मां महागौरी की पूजा, जानें माता प्रिय भोग …

कोलकाता : नवरात्रि के दौरान मां के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है। इसमें आठवें दिन दुर्गा अष्टमी मनाई जाती है। नवरात्रि के आठवें आगे पढ़ें »

ऊपर