बंगाल के मंत्री के फोन कॉल को लेकर बड़ा खुलासा

कोलकाताः पश्चिम बंगाल के मंत् की गलती से इलाके के लोगों को केंद्र सरकार की योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है, इसका खुलासा केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री प्रतिमा भौमिक ने आज लोकसभा में इस बात का खुलासा किया। केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक लोकसभा में कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्री उनका फोन नहीं उठाते हैं। इस वजह से उनके डिपार्टमेंट से संबंधित योजनाओं का लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने सदन में प्रश्नकाल के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद एस. एस. अहलूवालिया के पूरक प्रश्न का जवाब देते हुए यह टिप्पणी की।

10 बार कॉल करने पर भी नहीं उठाते फोन

बता दें कि बीजेपी सांसद एस. एस. अहलूवालिया ने पश्चिम बंगाल के बर्धमान में पीएम दक्ष योजना के लाभार्थियों की संख्या बहुत ही कम होने का जिक्र करते हुए इसकी वजह के बारे में पूछा। इसके जवाब में प्रतिमा भौमिक ने कहा, ‘पश्चिम बंगाल के मंत्री 10-10 बार फोन करने के बाद भी फोन नहीं उठाते हैं।’ केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार से सहयोग नहीं मिलने की वजह से योजनाओं के क्रियान्वयन में दिक्कत आती है और लोगों को लाभ नहीं मिल पाता है। इस दौरान बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई।

‘फोन नहीं उठाना… यह आदत बन गई है’

बता दें कि लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने पूरक प्रश्न पूछने के दौरान मंत्री प्रतिमा भौमिक की बात का परोक्ष समर्थन करते हुए कहा, ‘फोन नहीं उठाना… यह आदत बन गई है।’ वहीं, युवा मामलों के राज्य मंत्री निशिथ प्रमाणिक ने भी एक पूरक प्रश्न के उत्तर में कहा कि राष्ट्रीय युवा नीति के क्रियान्वयन के संदर्भ में पश्चिम बंगाल सरकार से सहयोग नहीं मिल रहा है।

 

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

एक जून से बिना कुलपति कार्य करेगा Jadavpur University

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में यादवपुर विश्वविद्यालय के मौजूदा कुलपति सुरंजन दास का कार्यकाल 31 मई को समाप्त होने के बाद प्रतिष्ठित संस्थान बृहस्पतिवार से आगे पढ़ें »

जिम ट्रेनर ने थाने में जमकर मचाया उत्पात, कांटा दांत

बिधाननगर : बिधाननगर उत्तर थाने में 3 जिम ट्रेनर ने जमकर उत्पात मचाया। साथ ही पुलिसकर्मी को दांत काटने के साथ-साथ थाने में लगी दो आगे पढ़ें »

ऊपर