
नई दिल्ली: टाटा ग्रुप के स्वामित्व वाली एयर इंडिया जल्द ही एक बड़ी डील कर सकती है। विमानन कंपनी ने एक दूसरी किफायती विमानन सर्विस देने वाली कंपनी का अधिग्रहण करने का प्रस्ताव रखा है। एयर इंडिया एयरएशिया इंडिया के अधिग्रहण का प्रस्ताव रखा है और इस प्रस्तावित सौदे के लिए प्रतिस्पर्धा आयोग से मंजूरी मांगी है। एयर इंडिया एयर एशिया इंडिया को खरीद सकती है।
टाटा संस के पास है एशिया इंडिया में 83.67 फीसदी हिस्सेदारी
मालूम हो कि एयर एशिया इंडिया में वर्तमान में 83.67 फीसदी हिस्सेदारी टाटा संस प्राइवेट लिमिटेड के पास है और बाकी हिस्सेदारी एयर एशिया इंवेस्टमेंट लिमिटेड के पास है। एयर एशिया इंवेस्टमेंट लिमिटेड मलेशिया के एयर एशिया समूह का हिस्सा है।