भिवानी : संदिग्ध हालात में मिले पति-पत्नी व बेटी के शव

हरियाणा : हरियाणा के भिवानी शहर में सरकारी स्कूल के एक अध्यापक, उसकी पत्नी और बेटी के शव शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में घर से मिले हैं। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अंगीठी की वजह से दम घुटने से मौत होने की आशंका है, लेकिन आत्महत्या सहित विभिन्न कोणों पर पूरे मामले की जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार भिवानी की नई बस्ती के मकान में 45 वर्षीय सरकारी अध्यापक जितेंद्र अपनी पत्नी 42 वर्षीय सुशीला और 16 वर्षीय बेटी हिमानी के साथ रह रहे थे। पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने बताया कि तीनों शव एक ही कमरे में बिस्तर पर पड़े थे। उन्होंने बताया कि मृतकों का किसी से कोई विवाद नहीं था और न यहां पर मारपीट या चोरी की कोई वारदात हुई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि कमरे में मिली अंगीठी से अंदेशा है कि तीनों की दम घुटने से मौत हुई है। सुशीला के पिता धर्मबीर ने बताया कि परिवार का किसी से कोई विवाद नहीं था और पहले घर में उसने कोई अंगीठी नहीं देखी थी। धर्मबीर ने कहा कि ‘‘सुशीला का जेठ आज सुबह इस घर से गया है, कमरा अंदर से बंद मिला है।’’ इस बारे अजीत सिंह ने बताया कि ‘‘सूचना के आधार पर जब यहां आकर देखा गया तो दरवाजा अंदर से बंद था। दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो तीन शव थे।’’ उन्होंने बताया कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

दुनिया में पहला केस : कोलकाता में एक व्यक्ति पौधों के फंगस से संक्रमित हुआ

कोलकाता: कोलकाता में एक माइकोलॉजिस्ट कवक से होने वाले रोग से संक्रमित मिला है। यह ऐसा पहला केस है जिसमें आमतौर पर पौधों पर शोध आगे पढ़ें »

रिसड़ा में धूमधाम से हुआ भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन

रिसड़ा : रिसड़ा विद्यापीठ एलुमनी वेलफेयर एसोसिएशन एवं राष्ट्रीय कवि संगम के संयुक्त तत्वावधान में महादेवी वर्मा के जन्मदिन पर रिसड़ा विद्यापीठ प्रांगण में कवि आगे पढ़ें »

ऊपर