7500 रुपये में भगाये भूत-प्रेत, लगा कैंप

राजगढ़ : विज्ञान ने कितनी ही तरक्की क्यों न कर ली हो लेकिन इस वैज्ञानिक युग में भी लोग भूत-प्रेत और अंधविश्वास में बहुत यकीन रखते हैं। इसी का जीता-जागता उदाहरण सामने आया मध्य प्रदेश के राजगढ़ से जहां तंत्र-मंत्र के जरिए भूत-प्रेतों से छुटकारा दिलाने का दावा क‍िया जाता है। राजगढ़ जिले के कुरावर नगर से 4 किलोमीटर दूर औद्योगिक क्षेत्र पीलूखेड़ी में अंधविश्वास का अनोखा नाटक चल रहा ह। यहां महाराष्ट्र से आए हुए एक बाबा प्रेम साईं ने 5 दिन से अपना दरबार जमा रखा है। इस पाखंडी बाबा के दरबार में आसपास के सैकड़ों लोग व महिलाएं एकत्र हो गए और फिर शुरू हुआ भूत-प्रेत के नाम पर तंत्र-मंत्र का नाटक। इस दरबार में शामिल होने के लिए प्रत्येक व्यक्ति से 7500 रुपये ऐंठे जा रहे हैं। बाबा ने सुदर्शन यज्ञ करने की अनुमति लेते हुए भव्य पंडाल लगाकर दावा किया कि जिन महिलाओं और लोगों पर भूत-प्रेत की बाधा है, वो उसे दूर करेंगे। इसके लिए लोगों से 7 हज़ार से ज्यादा की वसूली की जा रही है और बाकयदा इसके लिए अलग काउंटर बनाया गया है। 5 दिन के पाखंड के बाद जब राजगढ़ प्रशासन को इसकी सूचना मिली तो पुलिस के सहयोग से भूत-प्रेत के नाम पर अवैध वसूली कर रहे बाबा के टेंट-तंबू को हटवाया गया, जिसके बाद ढोंगी बाबा यहां से रफू-चक्कर हो गया।

शेयर करें

मुख्य समाचार

‘क्या मेरे मरने के बाद मुझे न्याय मिलेगा’

अलीपुर अदालत में पेशी के दौरान पार्थ ने कहा सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : एसएससी नियुक्त‌ि घोटाले में गिरफ्तार पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी को मंगलवार को अलीपुर आगे पढ़ें »

निर्जला एकादशी के दिन करें पीले रंग के कपड़ा का ये उपाय जरूर करें, खुल जाएंगे…

कोलकाता : 31 मई, बुधवार के दिन निर्जला एकादशी का व्रत रखा जाएगा। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा का विधान है। निर्जला एकादशी को आगे पढ़ें »

ऊपर