
गुवाहाटी : असम के गुवाहाटी एयरपोर्ट पर 80 साल की एक दिव्यांग महिला को निर्वस्त्र कर के सुरक्षा जांच का मामला सामने आया है। सीआईएसएफ ने इस पर सख्त कदम उठाते हुए एक महिला सिपाही को निलंबित कर दिया। दरअसल, इस महिला के कूल्हे का प्रत्यारोपण हुआ था। जब वह एयरपोर्ट पहुंची तो मेटर डिटेक्टर से जांच के दौरान यह उपकरण बंद हो गया। इस पर सिपाही ने कथित तौर पर उसे निर्वस्त्र कराकर जांच की थी। महिला द्वारा मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाने पर सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की गई। इसके साथ ही घटना के विस्तृत जांच के आदेश दे दिए गए हैं।