
आसनसोल : रविवार की देर रात आसनसोल के भाजपा नेता कृष्णेंदु मुखर्जी पर गोली चलायी गई । हालाँकि इस घटना में वे बाल बाल बच गए। यह घटना आसनसोल के हिल व्यू इलाक़े में हुई है , जब वे अपने घर लौट रहे थे । कुछ बदमाशों ने उन पर फ़ायरिंग की। कुल 3 से 4 गोलियां चलायी गयीं। बताया जाता है कि वह भाजपा के राज्य कमेटी के सदस्य हैं और आसनसोल के बड़े प्रभावशाली नेता हैं । इसके पहले वे भाजपा के पश्चिम बर्दवान के प्रभारी हुआ करते थे ।