
कल सीएम पहुंचेंगी गोवा
गोवा की महिलाओं के लिए तृणमूल की सौगात गृह लक्ष्मी
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : गोवा में तृणमूल कांग्रेस अपनी सियासी समीकरण बैठाने में लग चुकी है। चुनाव आने वाले हैं जिसे देखते हुए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बंद्योपाध्याय और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक बार फिर गोवा दौरे पर जा रही हैं। अभिषेक आज गोवा पहुंचेंगे जबकि ममता कल गोवा के लिए रवाना होंगी। यहां अभिषेक राजनीतिक समीकरण बैठाने की रणनीति बनाएंगे यानी पार्टी को और कैसे सक्रिय करना है, जमीनी पैठ मजबूत करनी है, इसे लेकर अपने नेताओं के साथ बैठक करेंगे।
अभिषेक के दौरे से पहले ही शनिवार को गोवा में वहां की महिलाओं के लिए खास योजना की घोषणा की गयी। तृणमूल अगर गोवा की सत्ता में आती है तो गृह लक्ष्मी योजना के तहत प्रत्येक घर की एक महिला को गारंटी आय सहायता के रूप में पांच हजार रुपये दिये जायेंगे। मालूम हो कि तृणमूल कांग्रेस बंगाल के बाद अब बाकी राज्यों में भी पार्टी का विस्तार कर रही है। इसी कड़ी में गोवा का चुनाव तृणमूल के लिए एक बड़ा चैलेंज है जिसे जीतने के लिए अभिषेक जी तोड़ मेहनत में लगे हैं।