आदित्य ठाकरे की मुश्किलें बढ़ीं, पिछले ढाई साल के काम का केंद्र करेगा ऑडिट

नई दिल्ली : महाराष्ट्र  के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे  की मुश्किलें बढ़ गई हैं। केंद्र सरकार ने आदित्य ठाकरे के मंत्रालय का ऑडिट  करने का आदेश दिया है। उनके पिछले ढाई साल के कामों का ऑडिट किया जाएगा। उद्धव सरकार में आदित्य ठाकरे पर्यावरण मंत्री थे। बता दें कि बीजेपी और ठाकरे परिवार के बीच तल्खी लगातार बढ़ती जा रही है। इस बीच, केंद्र सरकार की तरफ से उठाया गया ऑडिट का कदम आदित्य ठाकरे की मुश्किलें और बढ़ाएगा। हाल ही में बीजेपी के विधायकों की मदद से ठाकरे परिवार से बागी हुए एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र में सरकार बना ली है और उद्धव ठाकरे को सत्ता से बाहर कर दिया है।

पूर्व पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे के मंत्रालय की होगी जांच

गौरतलब है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री अब पूर्व पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे के पिता उद्धव ठाकरे नहीं हैं। उनको पद से हटाकर एकनाथ शिंदे राज्य के सीएम बन गए हैं। ऐसे में केंद्र की तरफ किया जाने वाला ऑडिट आदित्य ठाकरे को एक बड़ा झटका है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

बदल गए कनाडा पीएम जस्टिन ट्रूडो के सुर, माना दुनिया भर में भारत का प्रभाव

मॉन्ट्रियल: भारत और कनाडा में जारी विवाद पर कनाडा के पीएम का बयान सामने आया। पीएम जस्टिन ट्रूडो के बयान में भारत को लेकर उनके आगे पढ़ें »

ऊपर