
बैतूलः इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है कि मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में बड़ा हादसा हुआ है जिससे 5 लोगों की मौत हो गई। यहां ट्रक और बस की आमने-सामने भयानक टक्कर हो गई। वहीं 10 से ज्यादा लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। घटना की जानकारी लगते ही जिला प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची। आनन-फानन में पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरअसल, यह दर्दनाक एक्सीडेंट बुधवार दोपहर बैतूल जिले के मुलताई से 10 किलोमीटर दूर नरखेड़ गांव के पास हुआ। जहां तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने सामने से आ रही बस को टक्कर मार दी। बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही मुलताई पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को 108 की मदद से अस्पताल पहुंचाया। वहीं शवों को बाहर निकाल कर अस्पताल भेजा गया है। हालांकि अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है।
Visited 168 times, 1 visit(s) today